नवरात्रि 2020 : कन्या पूजन के दौरान रखें इन बातों का ध्यान, मिलेगा पूर्ण लाभ

By: Ankur Tue, 20 Oct 2020 08:12:34

नवरात्रि 2020 : कन्या पूजन के दौरान रखें इन बातों का ध्यान, मिलेगा पूर्ण लाभ

मां दुर्गा का पावन पर्व शारदीय नवरात्रि जारी हैं और आज नवरात्रि का चतुर्थ दिन हैं जो कि मां कुष्मांडा के पूजा के लिए जाना जाता हैं। इन नौ दिनों में सभी भक्तगण मातारानी का आशीर्वाद पाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। इसी के साथ इन दिनों में कन्याओं का पूजन किया जाता हैं जिन्हें माता का स्वरुप माना जाता हैं। कन्या पूजन से देवी मां अत्‍यंत प्रसन्‍न होती हैं और आपके दुख दूर करती हैं। इसका पूर्ण लाभ पाने के लिए इससे जुड़े नियमों की जानकारी होना बहुत जरूरी हैं। तो आइए जानते हैं कि कन्‍या पूजन के दौरान किन बातों का ध्यान रखा जाए।

इस उम्र की कन्‍याओं को करें आमंत्रित

कन्‍या पूजन सप्‍तमी, अष्‍टमी या नवमी में किसी भी दिन किया जाता है। ख्‍याल रखें कि कन्‍याओं की उम्र 2 से 7 साल के बीच होनी चाहिए।

astrology tips,astrology tips in hindi,navratri,navratri special,navratri 2020,maa durga,shardiya navratri 2020,kanya poojan rules ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, नवरात्रि, नवरात्रि स्पेशल, नवरात्रि 2020, मां दुर्गा, शारदीय नवरात्रि 2020, कन्या पूजन के नियम

बालक को बुलाना न भूलें

कन्‍या पूजन में बालक को जरूर आमंत्रित करने का नियम है। कहा जाता है कि ऐसा न करने पर कन्‍या पूजन पूर्ण नहीं होता।

पानी और दूध से धोएं पैर

कन्‍या पूजन करने से पहले कन्‍याओं के पैर दूध या फिर पानी से अपने हाथों से साफ करें। इसके बाद उनके पैर छूकर उन्‍हें साफ स्‍थान पर बैठाएं।

ये बातें जरूर जान लें

कन्‍याओं के माथे पर अक्षत, फूल और कुमकुम का तिलक लगाएं। कन्‍याओं को खीर-पूड़ी का प्रसाद खिलाएं। नमकीन में चना भी खिला सकते हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,navratri,navratri special,navratri 2020,maa durga,shardiya navratri 2020,kanya poojan rules ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, नवरात्रि, नवरात्रि स्पेशल, नवरात्रि 2020, मां दुर्गा, शारदीय नवरात्रि 2020, कन्या पूजन के नियम

ऐसे करें कन्‍याओं को व‍िदा

कन्‍याओं को भोज कराने के बाद उन्‍हें दान में रूमाल, लाल चुनरी, फल और‍ खिलौने देकर उनके चरण छुकर आर्शीवाद लें। इसके बाद कन्‍याओं को खुशी-खुशी विदा करें। ऐसा करने से मातारानी की कृपा और उनका आर्शीवाद आप के ऊपर हमेशा ही बना रहेगा।

नवरात्रि कन्‍या पूजन की यह है कथा

कथा म‍िलती है क‍ि माता के भक्‍त पंडित श्रीधर की कोई संतान नहीं थी। एक दिन उन्‍होंने नवरात्र में कुंवारी कन्‍याओं को आमंत्रित किया। इसी बीच मां वैष्‍णों कन्‍याओं के बीच आकर बैठ गईं। सभी कन्‍याएं तो भोजन करके और दक्षिणा लेकर चली गईं लेकिन मातारानी वहीं बैठी रहीं। उन्‍होंने पंडित श्रीधर से कहा कि तुम एक भंडारा रखो और उसमें पूरे गांव को आमंत्रित करो। इसी भंडारे में भैरोनाथ भी आया और वहीं उसके अंत का आरंभ हुआ। मां ने भैरोनाथ का अंत करने के साथ ही उसका उद्धार किया।

ये भी पढ़े :

# नवरात्रि 2020 : मातारानी के इन पावन दिनों में रखें इन बातों का विशेष ध्यान, क्या करें और क्या न करें

# नवरात्रि 2020 : मातारानी के इन नौ दिनों में कर लें ये 5 उपाय, दूर होगी जीवन की समस्याएं

# नवरात्रि 2020 : बन रहा बुधदित्य योग, जानें किस राशि पर क्या प्रभाव पड़ने वाला हैं

# नवरात्रि 2020 : प्रथम दिन पर ही करें कौड़ियों से जुड़े ये उपाय, धन संबंधित सभी परेशानियों का होगा अंत

# नवरात्रि 2020 : मां दुर्गा की आराधना में जौ अनिवार्य, आने वाले वक्त का देते हैं संकेत

# शारदीय नवरात्रि 2020 : विशेष मुहूर्त में की जाती हैं घट स्थापना, जानें विधि और नियम

# नवरात्रि 2020 : मां भगवती के प्रतिमा की स्थापना में जरूर रखें दिशा का ध्यान, जानें इसके वास्तु नियम

# नवरात्रि 2020 : ये चमत्कारी बीज मंत्र दिलाएंगे नवदुर्गा का आशीर्वाद

# नवरात्रि 2020 : इन 9 बातों का ध्यान रख करें मातारानी की पूजा, अन्यथा नहीं मिलता लाभ

# नवरात्रि 2020 : राशिनुसार मातारानी को पुष्प अर्पित कर पाए कृपा, जानें आपके लिए कौनसा होगा फलदायी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com